श्रीनगर, 23 दिसंबर : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को एक ‘‘मनोरोगी’’ ने कथित रूप से पीटकर अपनी मां एवं दो अन्य की हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के अश्मुकाम इलाके में जावेद अहमद ने कथित तौर पर एक डंडा उठाया और सुबह काम के लिए बाहर निकले लोगों को मारना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस हमले में उसकी मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम सात अन्य घायल हो गये. उनके अनुसार घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों की पहचान हफीजा, गुलाम नबी और मोहम्मद अमीन के रूप में की है. यह भी पढ़ें : Kashmir Drugs Smuggling Racket: कश्मीर में ड्रग्स तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़, गिरफ्तार 17 लोगों में से 5 पुलिसकर्मी
अधिकारियों ने बताया कि एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे यहां शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया है.
एक घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कई लोगों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की लेकिन वे विफल रहे. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि वह शराब का लती है.













QuickLY