श्रीनगर, दो सितंबर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले पीडीपी प्रवक्ता ताहिर सईद ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
महबूबा मुफ्ती जब जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री थीं, तब उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सईद को मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया विश्लेषक नियुक्त किया था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की।
सईद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "भारी मन से मैं जेकेपीडीपी के साथ अपने दस साल के संबंधों को समाप्त कर रहा हूं। मैं महबूबा मुफ्ती साहिबा और पार्टी को शुभकामनाएं देता हूं।"
पिछले महीने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
जम्मू और कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे जिसमें पहले चरण में 18 सितम्बर, दूसरे चरण में 25 सितम्बर और तीसरे चरण में एक अक्टूबर को मतदान होना है। मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)