श्रीनगर, 14 फरवरी: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2019 पुलवामा आत्मघाती हमले की पांचवीं बरसी पर यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी. सिन्हा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र हमेशा उनके अनुकरणीय साहस, सर्वोच्च बलिदान और मातृभूमि के प्रति निस्वार्थ सेवा का ऋणी रहेगा.''
पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वैन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार की ओर से उन साहसी आत्माओं को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 2019 पुलवामा आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. प्रवक्ता ने पुलिस महानिदेशक के हवाले से बताया, ''सीआरपीएफ जवानों का बलिदान हमेशा हमारे जहन में रहेगा. जब भी हम इन नायकों को याद करते हैं तो हम शांति हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.''
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सीआरपीएफ ने शहीद स्मारक पर एक समारोह आयोजित किया था लेकिन वहां मीडिया को जाने की इजाजत नहीं थी. वर्ष 2019 में आज ही के दिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेथपोरा-पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)