जम्मू, 27 अगस्त जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 से विधान परिषद के एक पूर्व सदस्य समेत तीन मरीजों मौत हो गई। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व एमएलसी और कांग्रेस नेता चुन्नी लाल 24 अगस्त को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और बृहस्पतिवार तड़के कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(जीएमसी) में उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र 87 वर्ष थी और वह कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में 63 वर्षीय एक व्यक्ति और 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी कोविड-19 से मौत हो गई।
बृहस्पतिवार को क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण के 158 नए मरीज मिले जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,766 हो गई। क्षेत्र में अब तक कुल 5,991 मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
जम्मू-पुंछ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, “मुझे रात हल्का बुखार था, मैंने स्वयं कोविड की जांच कराई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेरा उन लोगों से अनुरोध है जो इन दिनों मेरे संपर्क में थे कि वह सुरक्षा की दृष्टि से अपनी जांच करवा लें।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)