Jammu and Kashmir Bus Attack: नोएडा की टीम बस हमले के पीड़ितों की मदद के लिए रवाना

नोएडा (उप्र), 10 जून : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की एक टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई है, ताकि वहां तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादी हमले में घायल हुए जिले के तीन लोगों की मदद की जा सके. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दो महिलाएं और एक पुरुष इस हमले में घायल हुए 41 लोगों में शामिल हैं. इस हमले में नौ लोगों की मौत भी हुई है. यह भी पढ़ें : हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में, उसे बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं: कांग्रेस

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 'पीटीआई-' से कहा, ‘‘ इस घटना में गौतम बुद्ध नगर के तीन निवासी घायल हो गए. इनमें एक व्यक्ति (बंटी) और दो बहनें (मीरा और लक्ष्मी) शामिल हैं.’’