जम्मू, 26 जून उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का दौरा किया और क्षेत्र के सुरक्षा हालात की समीक्षा की।
कुमार ने 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा और जनरल ऑफिसर कमांडिंग रोमियो फोर्स के साथ क्षेत्र का दौरा किया।
सेना कमांडर का यह दौरा रियासी में नौ जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
बस पर हुए आतंकवादी हमले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सात श्रद्धालुओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी थी। बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकवादियों ने वाहन पर गोलियां बरसा दीं।
उत्तरी कमांड ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, ''व्हाइटनाइट कोर और रोमियो फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के साथ सेना कमांडर ने रियासी का दौरा कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की।''
उत्तरी कमांड ने बताया कि उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)