जम्मू कश्मीर प्रशासन ने फर्जी खबर फैलाने वालों को कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जम्मू, 9 मई : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) प्रशासन ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में एक फर्जी पत्र को गंभीरता से लेते हुए रविवार को फर्जी समाचार और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुख्य सचिव के कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि एसआरओ-64 (डेली रेटेड वर्कर) डीआरडब्ल्यू के नियमितीकरण के बारे में जो पत्र विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित किया जा रहा है वह फर्जी है और इसको लेकर कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं है.’’ यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना का संकट, COVID-19 से 273 मरीजों की मौत, 13000 नए मामले

उन्होंने कहा कि फर्जी खबर और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.