देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: तिरंगे के अपमान के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की बैठक में किया प्रदर्शन

राजौरी, 11 जून अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कथित ‘तिरंगे के अपमान’ के एक मामले के विरोध में भाजपा की एक बैठक में हंगामा किया।

प्रदर्शन के दौरान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गई चिंताओं की सराहना की और उन्हें शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि पार्टी ने आयोजन स्थल के बाहर केवल अपने झंडे फहराए हैं और वह कभी भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं करती।

एबीवीपी के नाराज कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजौरी शहर के डाक बंगले में भाजपा की बैठक के स्थल के बाहर एक पार्क से छोड़े गए तिरंगे एकत्र किए और ‘‘तिरंगे का सम्मान करो’’ जैसे नारे लगाते हुए बैठक हॉल में घुस गए।

एक कार्यकर्ता को बैठक में भाग ले रहे भाजपा नेताओं से यह कहते हुए सुना गया, ‘‘आपके नेता बैठक हॉल में अंदर-बाहर आ-जा रहे हैं, लेकिन आप में से किसी ने भी उन झंडों पर ध्यान नहीं दिया, जिन्हें पार्क में बेहद अपमानजनक तरीके से फेंका गया।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर गुप्ता ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया और इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय ध्वज से अधिक सम्माननीय कुछ भी नहीं है तथा इसका अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी बैठकों में पार्टी का झंडा लेकर जाते हैं, राष्ट्रीय ध्वज नहीं। हम इसका अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।’’

उन्होंने कार्यकर्ताओं की चिंता की सराहना करते हुए कहा कि तिरंगे का हर किसी को सम्मान करना चाहिए और किसी को भी इसका अपमान करने का अधिकार नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)