खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल फ्रांस को 90वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका मिला लेकिन कादिदियातोउ दियानी का हेडर से लगाया शॉट क्रॉस बार से टकरा गया और टीम को एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा।
इस ड्रॉ के साथ जमैका ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना पहला अंक जुटाया। इंजरी टाइम में जमैका की टीम को हालांकि 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था लेकिन फ्रांस की टीम इसका भी फायदा उठाने में नाकाम रही।
डियानी को इससे पूर्व पहले हाफ में भी गोल करने का मौका मिला था लेकिन वह जमैका की गोलकीपर रेबेका स्पेंसर को छकाने में नाकाम रही। दूसरे हाफ में भी उनका एक शॉट निशाने से दूर रहा।
विश्व कप 2019 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले फ्रांस की विश्व रैंकिंग पांच है जबकि जमैका दुनिया की 43वें नंबर की टीम है।
जमैका के खिलाफ फ्रांस की जीत की उम्मीद की जा रही थी। जमैका की टीम सिर्फ दूसरी बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। पिछले विश्व कप में जमैका ने पदार्पण करते हुए अपने सभी मुकाबले गंवाए थे और उसका गोल अंतर माइनस 11 है।
ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत आयरलैंड को 1-0 से हराया जबकि यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड ने भी पेनल्टी पर दागे गोल से हैती को 1-0 से शिकस्त दी। नाइजीरिया ने ओलंपिक चैंपियन कनाडा को गोल रहित बराबरी पर रोका।
फ्रांस अपने अगले मुकाबले में रविवार को ब्रिसबेन में ब्राजील से भिड़ेगा जबकि जमैका की टीम पर्थ में पनामा के सामने होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)