देश की खबरें | जयशंकर ने कहा :संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों, सिद्धांतों को लेकर भारत प्रतिबद्ध

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत, संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों एवं सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध है।

प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है । सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों और अन्य अधिकतर देशों की मंजूरी के बाद संयुक्त राष्ट्र चार्टर 24 अक्टूबर 1945 को लागू हुआ था । इसके जरिये ही संयुक्त राष्ट्र की औपचारिक स्थापना हुई थी ।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्य होने के नाते भारत इसके उद्देश्यों एवं सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चार्टर (संयुक्त राष्ट्र के) के लक्ष्यों को लागू करने की दिशा में हमारा योगदान इस प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।’’

जशंकर ने कहा ‘‘हमारा इसको लेकर सुधार के साथ बहुपक्षीयता, कानून के शासन,निष्पक्ष एवं समानता पर आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करना लक्ष्य है।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में भारत का यह कार्यकाल समकालीन चुनौतियों से निपटने में संवाद एवं कूटनीति को प्रोत्साहित करने के उसके

सैद्धांतिक रुख को प्रदर्शित करता है।

जयशंकर ने कहा, ‘‘ भारत हमेशा वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के साथ खड़ा रहेगा और संयुक्त राष्ट्र के प्रभाव को मजबूत बनाना चाहता है।’’

गौरतलब है कि वैश्विक दक्षिण या ग्लोबल साउथ का आशय गरीब और कम औद्योगिक देशों से हैं जो मुख्य रूप से दुनिया के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं ।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)