Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ धन शोधन की जांच के लिए ईडी को लिखा पत्र
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आयुक्त राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि अंसार (35) जहांगीरपुरी के बी-ब्लॉक का निवासी है. हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई एक शोभायात्रा के दौरान 16 अप्रैल को हुई हिंसा का मुख्य षडयंत्रकारी होने का उस पर आरोप है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, बीजेपी बोली- हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिजम
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘ अंसार के खिलाफ आरोपों की जांच पीएमएलए (धन शोधन रोकथाम अधिनियम) के तहत करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को एक पत्र लिखा गया है.’’