नयी दिल्ली, 30 दिसंबर ऊर्जा और बुनियादी ढांचा समाधान प्रदान करने वाला जैक्सन ग्रुप और बिजली कंपनी ओएमसी पावर ने 50 मेगावाट क्षमता की ‘रूफटॉप’ सौर संयंत्र के क्रियान्वयन लिए सोमवार को भागीदारी की घोषणा की। यह ऑर्डर 200 करोड़ रुपये से अधिक का है।
जैक्सन ग्रुप ने सोमवार को बयान में कहा कि छत पर लगने वाली इस परियोजना से 62,500 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है, जो 25 लाख पेड़ लगाने के बराबर है ।
बयान के अनुसार यह देश में अबतक की सबसे बड़ी ‘रूफटॉप’ सौर परियोजना के एकल ऑर्डर में से एक है। यह ऑर्डर लगभग 200 करोड़ रुपये का है।
जैक्सन ग्रुप उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘रूफटॉप’ सौर प्रणाली स्थापित करने के लिए एक प्रमुख भागीदार के रूप में ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कार्य करेगा।
अनुबंध पर जैक्सन समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समीर गुप्ता और ओएमसी पावर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित चंद्रा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
गुप्ता ने कहा, ‘‘जैक्सन ग्रुप को देश में सबसे बड़ी सौर ‘रूफटॉप’ परियोजनाओं में से एक के प्रमुख इकाई के रूप में अपनी विशेषज्ञता का योगदान देने का अवसर मिलने पर गर्व है। ओएमसी पावर के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से अत्याधुनिक सौर ऊर्जा विकल्प उपलब्ध कराने के प्रति हमारा समर्पण और मजबूत हुआ है।’’
चंद्रा ने कहा, “ओएमसी पावर और जैक्सन ग्रुप के बीच यह साझेदारी उत्तर प्रदेश के सतत विकास और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है...।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)