नयी दिल्ली, दो जनवरी दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के संबंधित विभाग से प्रश्नपत्रों के देर से पहुंचने के कारण बृहस्पतिवार को विज्ञान स्नातक कार्यक्रम के एक विषय की परीक्षा स्थगित कर दी गयी जबकि दूसरे विषय की परीक्षा में कई घंटे की देरी हुई। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस व्यवधान के चलते रामजस, जाकिर हुसैन, देशबंधु और दीनदयाल उपाध्याय समेत कई महाविद्यालयों में करीब 170 विद्यार्थी प्रभावित हुए।
नयी अधिसूचना के अनुसार जिस विषय की परीक्षा स्थगित कर दी गयी उसकी परीक्षा अब रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी।
जिन विषयों की परीक्षा प्रभावित हुई है, उनमें ‘इलेक्ट्रोनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन’ और ‘मैथेमेटिकल फिजिक्स’ शामिल हैं। इन दोनों विषयों की परीक्षा आज सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होनी थी। लेकिन साढ़े 11 बजे तक प्रश्नपत्र नहीं बांटे गये।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रोनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन की परीक्षा अंततः देरी से शुरू हुई और विद्यार्थियों को इसे पूरा करने के लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया गया। विद्यार्थियों को अपना प्रश्नपत्र पूरा करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि हालांकि काफी देर हो जाने पर विद्यार्थियों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद ‘मैथेमेटिकल फिजिक्स-।’ विषय की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी चिंताओं के कारण अब इस विषय की परीक्षा पांच जनवरी को फिर इसी समय पर निर्धारित की गयी है।’’
व्यवधान के कारण के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने विभाग और महाविद्यालयों के बीच ‘भ्रम’ और ‘समन्वय की कमी’ का हवाला दिया। उन्होंने और कुछ बताने से इनकार कर दिया।
इन विषयों के प्रश्नपत्र दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘भौतिकी और खगोल भौतिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)