जरुरी जानकारी | सेबी की जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खिलाफ कार्यवाही जारी, फिर से कारण बताओ नोटिस जारी करेगा

नयी दिल्ली, दो जनवरी बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सूचीबद्धता मानदंडों के कथित उल्लंघन को लेकर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. के खिलाफ जांच जारी रखे हुए है और इस मामले में संस्थापक चेयरमैन सुभाष चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका को नया कारण बताओ नोटिस भेजेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के न्याय निर्णय से जुड़े अधिकारी ने पारित आदेश में कहा है कि उन्हें जारी किए गए पहले कारण बताओ नोटिस (एससीएन) की बातें को भी नये नोटिस में शामिल किया जाएगा।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और उसके शीर्ष प्रबंधक खुलासा नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर सेबी की जांच के दायरे में है। उन्हें इससे पहले जुलाई, 2022 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

जुलाई, 2022 के कारण बताओ नोटिस के बाद, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और पुनीत गोयनका ने सेबी के पास निपटान आवेदन दायर किया था।

हालांकि, कार्यवाही के निपटान के आवेदन को सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों के एक पैनल ने खारिज कर दिया था और मामले को आगे की जांच के लिए बाजार नियामक के पास भेज दिया गया था।

आदेश में कहा गया, ‘‘इस संबंध में, यह देखा गया है कि मामले में जांच पूरी होने के बाद सक्षम प्राधिकारी ने सेबी अधिनियम 1992 की धारा 11बी के तहत नोटिस प्राप्तकर्ताओं के खिलाफ मामला आगे बढ़ने का निर्णय लिया।’’

धारा 11बी नोटिस जारी करने और जुर्माना लगाने की सेबी की शक्तियों से संबंधित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)