
इससे पहले वेटिकन ने बताया था कि निमोनिया से पीड़ित पोप फ्रांसिस को मंगलवार रात अच्छी नींद आई और उन्होंने बुधवार सुबह नाश्ता किया।
हालांकि 88 वर्षीय पोप के इस संक्रमण से उबरने को लेकर चिंताएं हैं।
इस बीच इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी पोप को देखने के लिए अस्पताल पहुंची। उन्होंने कहा कि वह बातचीत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री कार्यकालय ने एक बयान के मुताबिक, वह सरकार और पूरे देश की ओर से पोप को शुभकामनाएं देना चाहती थीं।
वहीं, वेटिकन के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि रोम के जेमेली अस्पताल में छह दिन से भर्ती फ्रांसिस रात को सुकून से सोए और उन्होंने सुबह नाश्ता किया।
वेटिकन ने पोप के मंगलवार को निमोनिया से पीड़ित होने की पुष्टि की और कहा कि फ्रांसिस के श्वसन संक्रमण में अस्थमा संबंधी ब्रोंकाइटिस भी शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)