Bhagwant Maan On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का पदक से चूकना दुखद- पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Bhagwant Maan On Vinesh Phogat: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक खेलों में पदक से चूक जाना दुखद है.विनेश अपने अंतिम मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य करार दी गयी थीं.मान ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोच और सहायक कर्मचारियों का कर्तव्य है कि वे पहलवानों का वजन निर्धारित मानदंडों के तहत बनाए रखें, क्योंकि उन्हें सरकारी खजाने से ‘भारी वेतन’ मिलता है.

विनेश की ओलंपिक रजत पदक जीतने की उम्मीदें बुधवार को उस समय धराशायी हो गईं, जब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील खारिज कर दी.विनेश (29) को पिछले सप्ताह महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के अंतिम मुकाबले की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मुहम्मद हैरिस डार ने पाकिस्तानी गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को किया सम्मानित, देखें वीडियो

मान ने लुधियाना में बृहस्पतिवार को विनेश के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह कुछ दिन पहले ही चरखी दादरी में स्थित उनके घर गए थे.उन्होंने कहा कि सीएएस ने विनेश की अपील को खारिज कर दिया. मान ने कहा कि इस तरह से पदक चूकना दुखद है.कोच और अन्य कर्मचारियों की ओर इशारा करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि वे (कोच और कर्मचारी) ‘भारी वेतन’ लेते हैं ताकि खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में पदक जीत सकें.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)