ऋषभ पंत के लिये टीम से बाहर रहना काफी कठिन है: भारत के सहायक कोच डोइशे
Rishabh Pant (Photo credit: X @RishabhPant17)

दुबई, 1 मार्च : भारत के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिये चैम्पियंस ट्रॉफी मैच बाहर से देखना कठिन है लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है . पिछले दो ग्रुप मैचों में पंत अंतिम एकादश से बाहर रहे हैं जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की है . उन्होंने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया .

डोइशे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ,‘‘ ऋषभ के लिये बाहर रहना काफी कठिन रहा है . लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है . उसे ज्यादा मौके नहीं मिले चूंकि हमें ऋषभ को तैयार रखना था . हमें नहीं पता कि कब उसकी जरूरत पड़ जाये . लेकिन दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है .’ यह भी पढ़ें : RCB-W vs DC-W WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, जानिए कैसे देखें लाइव मैच का प्रसारण

डोइशे ने स्वीकार किया कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच दोनों टीमों के स्पिनरों का मुकाबला होगा . उन्होंने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर है लिहाजा यह स्पिनरों का मुकाबला होगा . टूर्नामेंट से पहले हमने सोचा नहीं था कि स्पिनरों की इतनी बड़ी भूमिका होगी . लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और पिच से भी मदद मिली . मुझे यकीन है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा .’’