यरूशलम, तीन मई: इजराइल के विदेश मंत्री अली कोहेन अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे।
उनकी इस यात्रा को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस साल के अंत में होने वाली नयी दिल्ली की यात्रा से पहले तैयारियों से जुड़ी माना जा रहा है. कोहेन 9 से 11 मई तक तीन दिन की भारत यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत करेंगे. वह एक दिन मुंबई का दौरा भी करेंगे. यह भी पढ़ें: SCO Defense Ministers Meet: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, शांति और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मामलों की चर्चा
यह तीन महीने से कम समय में इजराइल के किसी वरिष्ठ अधिकारी की तीसरी उच्चस्तरीय यात्रा है. इससे पहले इजराइली संसद नेसेट के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने मार्च के अंत में और अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का दौरा किया था. वित्त मंत्री निर बरकत ने भी पिछले महीने भारत यात्रा की थी.
कोहेन के साथ उद्यमियों का शिष्टमंडल भी आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में नेतन्याहू को भारत आने का न्योता दिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)