विदेश की खबरें | इजराइल ने रफह में कार्रवाई तेज की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

हालांकि, सेना ने कहा कि उसने महीनों पहले ही उत्तर के इलाकों को हमास के नियंत्रण से मुक्त करा लिया था, लेकिन सुरक्षा बलों के हटने के बाद समूह एक बार फिर इन इलाकों में एकत्र होने का प्रयास कर रहा है।

इजराइल ने दक्षिणी गाजा के रफह शहर को हमास का आखिरी गढ़ करार दिया है। सेना का कहना है कि हमास को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उसे कार्रवाई जारी रखनी होगी।

इजराइल द्वारा हालिया दिनों में कार्रवाई तेज करने के आह्वान के बीच 3,00,000 लोगों को क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

फलस्तीनियों ने बताया कि जबालिया शरणार्थी शिविर और उत्तरी गाजा पट्टी के अन्य क्षेत्रों में इजराइल द्वारा रात भर भारी बमबारी की गई, जिससे व्यापक तबाही हुई है।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि इजराइली युद्धक विमानों ने शरणार्थी शिविर और गाजा शहर के पूर्व में जिटौन क्षेत्र पर हमला किया, जहां सैनिक एक सप्ताह से अधिक समय से फलस्तीनी उग्रवादियों से लड़ रहे हैं।

सेना ने हजारों लोगों से आसपास के इलाकों में स्थानांतरित होने का आह्वान किया है।

जबालिया के निवासी अब्दुल करीम ने कहा, ‘‘यह बहुत कठिन रात थी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)