इजराइल की संसदीय समिति ने विधेयक के एक विवादित हिस्से को पेश किया है, जिसे लेकर फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस विधेयक पर अगले सप्ताह मतदान हो सकता है।
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने मध्य तेल अवीव में स्थित इजराइली सेना के मुख्यालय पर मानव शृंखला बनाई और एक प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों में कई सैन्य कर्मी शामिल थे।
तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज के बाहर प्रदर्शनकारियों ने धुआं फैलाने वाले बम जलाए, ढोल बजाए और नारे लगाए। उनके हाथों में पोस्टर थे, जिन पर “हमारे देश के स्टार्टअप को बचाएं” और “तानाशाही अर्थव्यवस्था को खत्म कर देगी” लिखा था।
अन्य लोगों ने इजराइल के सबसे बड़े श्रमिक संघ ‘हिस्टाड्रट’ के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मांग की कि संगठन एक आम हड़ताल का आह्वान करे।
इससे पहले, मार्च में श्रमिक संघ ने हड़ताल का आह्वान किया था, जिसकी वजह से नेतन्याहू को न्यायपालिका में सुधार की योजना टालनी पड़ी थी।
एक इजराइली स्टार्टअप के मुख्य वित्तीय अधिकारी इताइ बार नातन ने कहा कि वह इस योजना के खिलाफ हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)