ये हमले ऐसे समय में हुए, जब फलस्तीन के वार्ताकार प्रस्तावित संघर्षविराम पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से मिलने की तैयारी कर रहे थे. इजराइली हमले में दीर अल-बलाह में एक स्कूल में शरण लिए हुए कम से कम 30 लोग घायल हो गए. घायलों को अल अक्सा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों में सात बच्चे और सात महिलाएं भी शामिल हैं.
वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास की कमान एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल हथियार रखने और हमलों की योजना बनाने के लिए किया जाता था.
वहीं, हमास ने एक बयान में इजराइली सेना के इस दावे को खारिज किया. गाजा में नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हजारों लोग स्कूल में शरण लिए हुए हैं, जहां एक चिकित्सा केंद्र भी है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को अन्य हमलों में 12 लोग भी मारे गये.
अमेरिका, मिस्र, कतर और इजराइल के अधिकारी रविवार को संघर्षविराम पर चर्चा करने के लिए इटली में बैठक करेंगे. इजराइल की सेना ने शनिवार को खान यूनिस पर योजनाबद्ध हमले से पहले गाजा में निर्दिष्ट मानवीय क्षेत्र के एक हिस्से को खाली करने का आदेश दिया. इजरायल द्वारा यह आदेश उस क्षेत्र से किए गए रॉकेट हमले के जवाब में दिया गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)