खेल की खबरें | पीएसपीबी के इशप्रीत ने सीसीआई स्नूकर क्लासिक के क्वार्टर फाइनल में रचा इतिहास

मुंबई, सात मार्च मुंबई के इशप्रीत सिंह चड्ढा ने शुक्रवार को यहां सीसीआई स्नूकर क्लासिक 2025 के ‘बेस्ट-ऑफ-नाइन’ क्वार्टर फाइनल मैच में रेलवे के दिलीप कुमार पर 5-0 की जीत के दौरान अधिकतम 147-ब्रेक बनाकर एक तरह का इतिहास रच दिया।

इशप्रीत दिग्गज खिलाड़ी गीत सेठी (गुजरात) और आदित्य मेहता (मुंबई) के बाद 147 का ब्रेक बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं।

कई राष्ट्रीय खिताबों के विजेता सेठी ने 1988 के गुंटूर नेशनल्स के दौरान यह मुकाम हासिल किया था।

पीएसपीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मेहता ने 2013 में बैंगलुरु में एशियाई खेलों के चयन टूर्नामेंट और प्रो सर्किट पर जर्मनी में एक टूर्नामेंट के दौरान 147 का स्कोर बनाया था।

मौजूदा एशियाई और स्नूकर में राष्ट्रीय चैंपियन पंकज आडवाणी ने भी रेलवे के मलकीत सिंह को 5-1 से हराया।

रेलवे के क्वालीफायर फैजल खान ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ब्रिजेश दमानी (पीएसपीबी) को एकतरफा क्वार्टर फाइनल मैच में 5-0 से करारी शिकस्त दी।

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन कमल चावला ने सीसीआई सदस्य हसन बादामी की उम्मीदों को तोड़ते हुए 5-1 से जीत हासिल की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)