म्यूनिख, तीन जून भारत की रमिता जिंदल कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद सोमवार को यहां महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में छठे स्थान पर रही जबकि ईशा सिंह ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाकर आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पदक की उम्मीद बरकरार रखी।
ओलंपिक चयन ट्रायल में दूसरे स्थान पर रही रमिता आठ निशानेबाजों के फाइनल में बाहर होने वाली तीसरे नंबर की निशानेबाज रहीं। उन्हें फाइनल में एकाग्रता टूटने के कारण 9.9 और 9.8 के दो खराब स्कोर का खामियाजा भुगतना पड़ा।
विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता चीन की 17 साल की हुआंग यूटिंग (252.7) ने अंतिम शॉट पर कोरिया की 16 साल की बेन ह्योजिन (252.7) को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता।
रमिता ने क्वालीफिकेशन में 633.0 के स्कोर से चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। यूटिंग ने इस दौरान 635.3 अंक के साथ क्वालीफिकेशन विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाया।
इसी स्पर्धा में भारत की तिलोतमा सेन और इलावेनिल वलारिवान क्वालीफिकेशन में क्रमश: 34वें और 53वें स्थान पर रहे।
एशियाई खेलों में कई पदक जीत चुकी और पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने वाली ईशा ने रेपिड राउंड के बाद कुल 584 अंक जुटाए। उन्होंने सोमवार को रेपिड राउंड में 291 अंक जुटाए जबकि रविवार को प्रीसिजन राउंड में 293 अंक बनाए थे।
ईशा की स्पर्धा का फाइनल मंगलवार को होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)