देहरादून, 25 अगस्त कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से मुलाकात की और उनसे विभिन्न विभागों में भर्तियों में हुई अनियमितताओं की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोग केवल ‘प्यादे’ हैं ।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मामले में शामिल ‘बड़ी मछलियों’ को पकडा जाना अभी शेष है । प्रतिनिधिमंडल में अन्य पार्टी नेताओं के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद थे ।
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में माहरा ने आरोप लगाया कि अनियमितताएं केवल चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में ही नहीं हुई हैं बल्कि शिक्षा और सहकारिता विभाग समेत विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में भी हुई हैं ।
माहरा ने कहा कि केवल एक उच्चस्तरीय जांच ही इन घोटालों की सच्चाई सामने ला सकती है, इसलिए मामले की जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से ही कराई जाए ।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)