जरुरी जानकारी | इरडा ने स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं के लिए दाखिल किए जाने वाले रिटर्न की संख्या घटाई

नयी दिल्ली, 13 सितंबर बीमा नियामक इरडा ने मंगलवार को बीमाकर्ताओं के लिए अनुपालन बोझ को कम करने के लिए स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं के लिए दाखिल किए जाने वाले रिटर्न की संख्या को घटा दिया।

इस तरह नियामक ने एक साल में दाखिल किए जाने वाले रिटर्न मानदंड को युक्तिसंगत बनाया है।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा कि इस कदम से बीमा कंपनियों के लिए कारोबार करने में आसानी होगी। नियामक ने कहा कि वह सभी विनियमित संस्थाओं के लिए अनुपालन बोझ को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

इरडा ने एक परिपत्र में कहा कि इस फैसले से बीमा कंपनियों द्वारा दाखिल किए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा रिटर्न में काफी कमी आई है।

परिपत्र के मुताबिक, ''अब सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को आठ रिटर्न दाखिल करने होंगे और जीवन बीमाकर्ता 17 रिटर्न के स्थान पर तीन रिटर्न दाखिल करेंगे।''

इरडा से कहा कि इस फैसले से बीमाकर्ताओं को अनुपालन की अधिकता की जगह अपने व्यवसाय पर ध्यान देने में मदद मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)