चेन्नई, 10 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Banglore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के अनुभवी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) की सराहना करते हुए कहा है कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के कारण किसी भी पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. डी विलियर्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के पहले मुकाबले में 27 गेंदों पर 48 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. IPL 2021: युवराज सिंह ने उठाए विराट कोहली के इस फैसले पर सवाल, RCB कैप्टन ने मैच के बाद दी सफाई
कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'एबी डी विलियर्स के होने से विपक्षी टीम बैचेन हो जाती है. हमारा बल्लेबाजी क्रम मजबूत है जिसका हम इस्तेमाल करना चाहते हैं. डीविलियर्स टीम के ऐसे खिलाड़ी है जिनमें बहुमुखी प्रतिभा है और उन्होंने धीमे विकेट पर प्रदर्शन करके दिखाया जो कई खिलाड़ी नहीं कर सकते हैं.'
आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान एबी डी विलियर्स से बात की थी और उन्होंने विराट कोहली को गेंद को करीब से देखने की सलाह दी थी.