चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) टीम ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जारी आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के 10वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. IPL 2021 RCB vs KKR: विराट कोहली बना सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बेंगलोर दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर छठे नंबर पर है.
बेंगलोर ने डेनियल क्रिस्टियन की जगह रजत पाटीदार को अंतिम एकादश में शामिल किया है. कोलकाता ने कोई बदलाव नहीं किया है.
केेकेआर की प्लेइग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल