जरुरी जानकारी | डामर उत्पाद बनाने के लिये आईओसी, टोटल ने बनाया संयुक्त उद्यम

नयी दिल्ली, 27 जुलाई फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटल एसए और देश की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सोमवार को संयुक्त उद्यम बनाये जाने की घोषणा की। इस संयुक्त उद्यम इकाई में दोनों कंपनियों की बराबर-बराबर हिस्सेदारी होगी और यह देश में सड़क निर्माण उद्योग के लिये डामर के व्युत्पन्न उत्पाद (बिटुमेन डेरिवेटिव्स) और विशेष प्रकार के उत्पाद बनाएगी।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘संयुक्त उद्यम डामर से बने उत्पाद तथा ‘पॉलीमर-मोडिफाइड बिटुमेन’, ‘क्रम्ब रबड़ मोडिफाइड बिटुमेन’, ‘बिटुमेन एमल्सन’ और अन्य विशेष प्रकार के उत्पादों के विनिर्माण के लिये आईओसी और टोटल के अनुसंधान एवं विकास तथा विपणन क्षमता को साथ लाएगी।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

संयुक्त कंपनी लागत प्रभावी लॉजिस्टिक समाधान के साथ देश भर में विनिर्माण इकाइयां लगाएगी।

टोटल यूरोप में डामर का प्रमुख विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता है। वहीं आईओसी डामर बाजार में सबसे बड़ी कंपनी है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

बयान के अनुसार संयुक्त दक्षिण एशिया के अन्य बाजारों में संभावना टटोलेगी।

उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों के पहले से भारत में एलपीजी और पेट्रोल की क्षमता बढ़ाने वाले उत्पादों (फ्यूल एडिटिव) के क्षेत्र में पहले से कारोबारी संबंध हैं।

संयुक्त उद्यम कंपनी सड़क बुनियादी ढांचा के विकास से संबद्ध बी2बी ग्रहकों (व्यापारियों के बीच) की जरूरतों को पूरा करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)