शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 4.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नये साल के पहले दो कारोबारी दिवस में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी.

शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 4 जनवरी : नये साल के पहले दो कारोबारी दिवस में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 382.7 अंक उछलकर 59,565.92 अंक पर बंद हुआ. नए साल के पहले कारोबारी दिन पर सोमवार को यह 929.40 अंक या 1.60 प्रतिशत उछलकर 59,183.22 पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकों का मिश्रण एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को चार गुना बढ़ाता है

इस तेजी के साथ सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,76,367.89 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,76,579.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Share Now

\