जरुरी जानकारी | म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश जुलाई में 15,245 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

नयी दिल्ली, नौ अगस्त निवेशक म्यूचअल फंड में निवेश को लेकर व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) को तरजीह दे रहे हैं। जुलाई महीने में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एसआईपी की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। लेकिन इसके बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में जुलाई में निवेश मासिक आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 7,626 करोड़ रुपये रहा।

एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन. एस. वेंकटेश ने कहा कि म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं में खुदरा निवेशकों की रुचि बढ़ने से निवेश बढ़ा है। इस महीने सबसे बेहतर प्रदर्शन एसआईपी का रहा। माह के दौरान 33 लाख से अधिक एसआईपी पंजीकृत हुए और रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।’’

इससे पहले जून में एसआईपी के जरिये निवेश 14,734 करोड़ रुपये और मई में 14,749 करोड़ रुपये रहा था।

अक्टूबर 2022 से एसआईपी के माध्यम से निवेश 13,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेश मुख्य रूप से एसआईपी के जरिये होता है। इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में लगातार 29वें महीने शुद्ध प्रवाह हुआ है। हालांकि, जुलाई में निवेश घटकर 7,626 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले महीने में 8,637 करोड़ रुपये था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)