जरुरी जानकारी | नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 22 प्रतिशत घटा, एसआईपी नयी ऊंचाई पर

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर महीने में मासिक आधार पर 22 प्रतिशत घटकर 15,536 करोड़ रुपये रह गया जबकि स्मॉलकैप फंडों के प्रति निवेशकों का भरोसा कायम है।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल खंड में 19,957 करोड़ रुपये का निवेश आया था। इससे पहले सितंबर में यह निवेश 14,091 करोड़ रुपये था।

कोटक म्यूचुअल फंड के बिक्री, विपणन एवं डिजिटल कारोबार प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, ''शायद दिवाली के त्योहार और बैंकों के अवकाशों ने नवंबर में इक्विटी में शुद्ध निवेश को प्रभावित किया।''

नवंबर, 2023 लगातार 33वां महीना है, जब शुद्ध निवेश जारी रहा। इक्विटी खंड की सभी श्रेणियों में शुद्ध निवेश हुआ। नवंबर में इक्विटी खंड में छह नए फंड भी शुरू हुए जिन्होंने 1,907 करोड़ रुपये जुटाए।

म्यूचुअल फंड योजनाओं में एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के जरिए किया जाने वाला निवेश पिछले महीने 17,073 करोड़ रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)