पुणे: महाराष्ट्र सरकार ने सहायक मैट्रन की मौत के मामले ससून अस्पताल की मुख्य मैट्रन के खिलाफ जांच के दिए आदेश
सीएम उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट- PTI)

पुणे, 28 जून: महाराष्ट्र सरकार ने पुणे के ससून अस्पताल की मुख्य मैट्रन के खिलाफ उनकी सहायक मैट्रन की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मैट्रन राजश्री कोरके को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि सहायक मैट्रन अनिता राठौड़ (Anita Rathor) की इस साल अप्रैल में मौत हो गई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) नर्स संघ ने राज्य के सरकारी अस्पताल की मुख्य मैट्रन राजश्री कोरके के खिलाफ संघ के सदस्यों को मानसिक, शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

संघ ने राठौड़ की मौत के लिए भी कोरके को जिम्मेदार ठहराया था. वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राठौड़ को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी थी.

यह भी पढ़ें: Corona Epidemic: आईसीएसई बोर्ड की लंबित परीक्षाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार का रूख पूछा

अधिकारी ने कहा कि नर्स संघ की शिकायत के बाद राज्य सरकार ने कोरके को शुक्रवार को निलंबित कर दिया और राठौड़ की मौत के मामले में उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए.

महाराष्ट्र सरकार नर्स संघ ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)