देश की खबरें | जांच एजेंसियों ने इस महीने 115 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब एवं नकदी जब्त की: अधिकारी

जयपुर, 18 मार्च विभिन्न जांच एजेंसियों ने राजस्थान में इस महीने अब तक 115 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ, शराब, सोना एवं नकदी आदि पकड़ी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के मादक पदार्थ, शराब, कीमती धातुएं एवं नकदी पकड़ी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में पुलिस, आबकारी, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार एक मार्च से सोमवार तक दो करोड़ 41 लाख रुपये नकद, लगभग 51.56 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ (ड्रग्स),6 करोड़ 71 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की गयी है।

इस दौरान जोधपुर में सबसे अधिक 18 करोड़ 70 लाख रुपए की जब्ती की गई।

गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने से अब तक एक करोड़ 46 लाख रुपये नगद, लगभग 4.68 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ, 72 लाख रुपए की शराब जब्त की गयी है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)