नयी दिल्ली, 22 सितंबर दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 357 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.78 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाकर दिल्ली-एनसीआर में इसकी तस्करी करते थे।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप, जोगिंदर, नवीन कुमार और राजेश के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए संदीप, जोगिंदर और नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 357 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया,‘‘ दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इस मामले की जांच के दौरान ओडिशा निवासी राजेश को भी गिरफ्तार किया। उसने मादक पदार्थ पहुंचाया था और उसी के पैसे लेने के लिए वह दिल्ली में था।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)