सोनिया से पूछताछ: कांग्रेस ने राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया, नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे
सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई : कांग्रेस ने सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दूसरे दौर की पूछताछ के बीच मंगलवार को सरकार पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आज पूरे देश में ‘सत्याग्रह’ कर रहे हैं.

पार्टी महासचिव अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है. यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग की कार्यवाही के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका पर एक अगस्त को सुनवाई करेगा न्यायालय

हम लोगों ने यह तय किया था कि दिल्ली के अंदर राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे और जब तक सोनिया गांधी जी को पूछताछ के बाद वापस नहीं जाना दिया जाएगा, तब तक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा.’’