Internet Shutdown: इंटरनेट बंद होने से कुछ वेबसाइट, ऐप की सेवाएं बाधित हुईं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Internet Shutdown: हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज (Hong Kong Stock Exchange) ने गुरुवार दोपहर में ट्विटर पर कहा कि उसकी वेबसाइट तकनीकी मुद्दों का सामना कर रही है और गड़बड़ी का पता लगाया जा रहा है. एक्सचेंज ने इसके 17 मिनट बाद एक दूसरे ट्वीट में कहा कि उसकी वेबसाइट सामान्य हो गई हैं. थाउजंडआइज, डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम और फिंग डॉट कॉम सहित कई इंटरनेट निगरानी वेबसाइटों ने दर्जनों व्यवधान दिखाए, जिनमें अमेरिका स्थित एयरलाइंस भी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने बैंकिंग, फ्लाइट बुकिंग और डाक सेवाओं तक पहुंच में बाधा की सूचना दी.

डाक सेवा ऑस्ट्रेलिया पोस्ट ने ट्विटर पर कहा कि एक ‘‘बाहरी बाधा’’ ने उसकी कई सेवाओं को प्रभावित किया. अब अधिकांश सेवाएं वापस बहाल हो गई हैं, लेकिन निगरानी और जांच जारी है.

रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के साथ ऑस्ट्रेलियाई बैंकों वेस्टपैक, दि कॉमनवेल्थ, एएनजेड और सेंट जॉर्ज की बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ा. केंद्रीय बैंक ने तकनीकी कठिनाइयों के कारण बांड खरीद संचालन रद्द कर दिया. फिलहाल ज्यादातर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. यह भी पढ़ें: जापान की विशालकाय बौद्ध देवी को लगाया गया 35 किलो का फेस मास्क, लोग कर रहे हैं COVID भगाने की प्रार्थना

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसकी वेबसाइट और अतिथि संपर्क केंद्र तक पहुंच बहाल होने के बाद अब उड़ानें आमतौर पर निर्धारित समय पर चल रही हैं. विमानन कंपनी ने कहा कि वह दोबारा किसी बाधा को रोकने के लिए जरूरी उपाए कर रही है.

एक अन्य प्रमुख वेब सेवा कंपनी फास्टली में सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण दुनिया की कई शीर्ष वेबसाइटों को थोड़े समय के लिए व्यवधान का सामना करना पड़ा. कंपनी ने इस समस्या के लिए एक सॉफ्टवेयर बग को जिम्मेदार ठहराया, जो किसी ग्राहक द्वारा सेटिंग बदलने पर ट्रिगर हो गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)