लीड्स, 21 मई इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से वापस बुलाने के इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के फैसले का बचाव किया लेकिन साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के साथ टकराव नहीं होना चाहिए।
बटलर की कमी राजस्थान रॉयल्स को तब महसूस होगी जब वे बुधवार को आईपीएल एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना करेंगे।
इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी जो प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बन सके उनमें विल जैक्स, रीस टॉपले और फिल सॉल्ट शामिल हैं।
इंग्लैंड चार टी20 मैच की श्रृंखला के पहले मुकाबले में बुधवार को यहां पाकिस्तान से भिड़ेगा।
बटलर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कहा, ‘देखो, इंग्लैंड के कप्तान के रूप में मेरी मुख्य प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल से नहीं टकराना चाहिए। मुझे लगता है कि ये मैच लंबे समय से कैलेंडर का हिस्सा हैं। बेशक विश्व कप से पहले आपकी नंबर एक प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना और इंग्लैंड के लिए प्रदर्शन करना है, मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी तैयारी है।’’
रविवार को लीग चरण पूरा होने से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)