देश की खबरें | महाराष्ट्र में रद्द किए जाने के बाद आयोजित हुआ अंतरधार्मिक विवाह समारोह

मुंबई, 22 जुलाई महाराष्ट्र के नासिक जिले में हिंदू समुदाय के दबाव के कारण एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ 28 वर्षीय एक महिला की शादी उसके माता-पिता द्वारा रद्द किए जाने के 10 दिन बाद बृहस्पतिवार को विवाह समारोह आयोजित किया गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि रसिका अदगांवकर और आसिफ खान की शादी नासिक के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज से हुई, जिसके बाद मुस्लिम परंपरा के मुताबिक 'निकाह' किया गया।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अपने सामुदायिक संगठन को लिखे एक पत्र में, महिला के पिता, जो एक जौहरी है, ने कहा था कि उन्होंने शादी के निमंत्रण कार्ड के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुए विरोध के बाद 18 जुलाई को निर्धारित शादी समारोह का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।

रसिका और आसिफ ने मई में पंजीकृत शादी की थी, जो 18 जुलाई के समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले थे, जिसे ऑनलाइन प्रदर्शनकारियों ने 'लव जिहाद' का मामला बताया था।

समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि पंजीकृत विवाह को लेकर समुदाय के भीतर कोई कठोर प्रतिक्रिया नहीं हुई, लेकिन शादी समारोह का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसका परिवार काफी दबाव में आ गया था।

हालांकि, विवाद शांत होने के बाद बृहस्पतिवार को शादी समारोह का आयोजन किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)