IND vs BAN 1st T20I 2024 Revised Schedule: BCCI ने बदला बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच का वेन्यू, धर्मशाला के बजाय इस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला इंटरनेशनल मुकाबला
श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम(Photo Credits: @MPCAtweets/X)

नयी दिल्ली, 13 अगस्त भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया कि ग्वालियर छह अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा क्योंकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा धर्मशाला स्टेडियम में नवीनीकरण किया जा रहा है. बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले छह अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा इस स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में नवीनीकरण का काम किया जा रहा है जिससे अब यह मैच ग्वालियर में होगा. ’’ यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का टेस्ट और टी20 सीरीज पूरा कार्यक्रम, यहां से ऑनलाइन डाउनलोड करें समय और वेन्यू के साथ फुल शेड्यूल का PDF

यह मैच ग्वालियर के नये स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. 2010 में ऐतिहासिक भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के बाद इस स्टेडियम में यह पहला मैच है जिसमें महान सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे. बीसीसीआई अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के स्थानों की अदला-बदली पर भी सहमत हुआ.

चेन्नई को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करनी थी और लेकिन अब वह दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जबकि कोलकाता दूसरे के बजाय शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करेगा. पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (22 जनवरी 2025) और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (25 जनवरी 2025) मैच की तारीख वही रहेंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)