देश की खबरें | चोटिल रोहित आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, सिराज टेस्ट और वरूण टी20 टीम में
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान और सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के लिये तीनों प्रारूपों की टीम से बाहर कर दिया गया और वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे ।

टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय में उपकप्तानी का जिम्मा लोकेश राहुल को दिया गया है जो इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई कर रहे है। रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी ।

यह भी पढ़े | केरल में महिला फोटोग्राफर दीया जॉन के खिलाफ मामला दर्ज, हिंदू देवी के रूप में महिला की अपमानजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में पांचवें तेज गेंदबाज होंगे जबकि केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को टी20 टीम में शामिल किया गया है ।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने सोमवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिये ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में पिछेल 24 घंटे में 2,832 नए पाए गए, 54 की मौत: 26 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। दौरे के कार्यक्रम को हालांकि अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक बोर्ड की चिकित्सा टीम रोहित और इशांत शर्मा के चोट की निगरानी कर रही है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

एकदिवसीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शारदुल ठाकुर ।

टेस्ट टीम:

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज ।

इसके अलावा चार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन - भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)