बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी बिहार में 28 अक्टूबर को 2 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे .
मध्य प्रदेश के उपचुनाव के लिए एक रैली में कांग्रेस नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब 48 घंटे के भीतर देने के लिए कहा है
आईपीएल के 46वें मैच में पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया
#IPL2020: Kings XI Punjab beat Kolkata Knight Riders by 8 wickets https://t.co/Ngpx71XMfj— ANI (@ANI) October 26, 2020
दिल्ली के कई अस्पताल के डॉक्टर कल 2 घंटे लिए सांकेतिक हड़ताल पर जा रहे हैं. वे हिंदू राव के डॉक्टरों को वेतन नही दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के पक्ष में फैसला लिया है.
Delhi: Doctors from various government hospitals including Maulana Azad Medical College, Safdarjung Hospital and RML Hospital, to hold a two-hour symbolic protest tomorrow over non-payment of salary to doctors of Hindu Rao Hospital— ANI (@ANI) October 26, 2020
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से 8 और उत्तराखंड से 1 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की हैं.
Bharatiya Janata Party releases names of eight candidates from Uttar Pradesh and one from Uttarakhand for upcoming Rajya Sabha elections pic.twitter.com/ETDpnPf4an— ANI (@ANI) October 26, 2020
कोरोना के दिल्ली में पिछेल 24 घंटे में 2,832 नए पाए गए, वहीं इस महामारी से 54 की मौत हुई है.
Delhi reports 2,832 new #COVID19 cases, 3,736 recoveries/discharges/migrations and 54 deaths in the last 24 hours.
Total cases here rise to 3,59,488, including 3,27,390 recoveries/discharges/migrations and 6,312 deaths. Active cases 25,786: Delhi Government pic.twitter.com/5ijlu4swpQ— ANI (@ANI) October 26, 2020
BCCI की तरफ से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट और वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की हैं. जिनके नामा इस तरह हैं.
Team India's ODI squad includes Virat Kohli (Capt), Shikhar Dhawan, Shubman Gill, KL Rahul (vc & wk), Shreyas Iyer, Manish Pandey, Hardik Pandya, Mayank Agarwal, Ravindra Jadeja, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Navdeep Saini, Shardul Thakur: BCCI https://t.co/9HG2kIQ3WY— ANI (@ANI) October 26, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,645 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 84 की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43,348 हो गई हैं. वहीं राज्य में पीड़ितों की संख्या अब तक 16,48665 दर्ज की गई हैं.
Maharashtra reports 3,645 new #COVID19 cases, 9,905 recoveries and 84 deaths, as per their Public Health Department.
The COVID tally of the state rises to 16,48,665, with 14,70,660 recoveries and 43,348 deaths. Active cases 1,34,137 pic.twitter.com/TbxgMU6O8s— ANI (@ANI) October 26, 2020
कोरोना के तमिलनाडु में 2708 नए केस मिले. वहीं इस महामारी से 32 की मौत हुई हैं.
2,708 new active #COVID19 cases and 32 deaths reported in Tamil Nadu
Total cases in the state are now 7,11,713 with 29,268 active cases. 6,71,489 patients have discharged while the death toll stands at 10,956. pic.twitter.com/Wf7cp7d3Ep— ANI (@ANI) October 26, 2020
कोरोना के कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 3130 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 42 की मौत हुई हैं.
Karnataka reports 3,130 new #COVID19 cases, 42 deaths and 8,715 discharges in the last 24 hours.
Total cases in the state rise to 8,05,947, with 7,19,558 discharges and 10,947 deaths. Active cases 75,423. pic.twitter.com/xFrFOFhFYf— ANI (@ANI) October 26, 2020
देश में अबतक कोरोना के कुल 78,14,682 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 6,80,680 ऐक्टिव केस हैं जबकि 70,16,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 78 लाख के पार हुए. बीते 24 घंटे में 53,370 नए मामले और 650 मौतें शामिल हैं. कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या भी 70 लाख के पार है.विश्वभर में अबतक 4.29 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11.54 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, तो वहीं 3.16 करोड़ के करीब मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ के पार हो गई है.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर सवाल उठाए, उद्धव ने अपने भाषण में कहा, जीएसटी की प्रणाली में गलती हुई है तो पीएम नरेंद्र मोदी को गलती मानते हुए इसे स्थगित करना चाहिए. जीएसटी की प्रणाली का सबसे पहले शिवसेना ने ही विरोध किया था. बिहार चुनाव के मौक़े पर बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. इस पर उद्धव ठाकरे ने भाषण में कहा कि बीजेपी को अपने इस घोषणापत्र में दिए गए वादे से शर्म आणि चाहिए, बाकी के राज्य क्या पड़ोसी देश में आते हैं. उद्धव ठाकरे ने तीखे शब्दों से भाजपा पर वार किए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार की श्याम 5.30 बजे दुनिया की दिग्गज तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक सीईओ के साथ खास बातचीत करेंगे . इस सालाना कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कर रहा है. इस बैठक में प्रमुख तेल एवं गैस कंपनियों के करीब 45 सीईओ शामिल होंगे.