जरुरी जानकारी | इंडसइंड बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये पर

मुंबई, 24 अप्रैल निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च 30 प्रतिशत घटकर 1,030 करोड़ रुपये रह गया, जिससे उसके लाभ में उछाल आया।

परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की 31 मार्च, 2023 तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 1.98 प्रतिशत रह गईं। 31 मार्च, 2022 तक यह 2.27 प्रतिशत पर थीं।

इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक सुमंत कठपालिया ने संवाददाताओं से कहा कि बैंक आगे चलकर ऋण लागत को 1.10-1.30 प्रतिशत के बीच रखेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)