IND vs PAK, T20 World Cup 2024: पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत

जमैका के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि भारत को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान को एकजुट होकर खेलना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पाकिस्तान की बात है, उनके पास अब समय गंवाने का मौका नहीं है. उन्हें न्यूयॉर्क शहर में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच के लिए फिर से एकजुट होना होगा. इसका महत्व अब (अमेरिका से हार के बाद) और भी ज्यादा हो गया है.’’

IND vs PAK, T20 World Cup 2024: पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: BCCI/PCB)

न्यूयॉर्क: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्रिस गेल ने रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के अहम मैच में भारत को जीत का प्रबल दावेदार करार दिया. भारत ने आयरलैंड पर जीत के साथ इस आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की, जबकि पाकिस्तान को सह-मेजबान अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर तक चले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

गेल ने रविवार को खेले जाने वाले मैच को लेकर ‘आईसीसी’ से कहा, ‘‘उनकी (पाकिस्तान) टीम का मनोबल गिरा हुआ है और उलटफेर वाली हार के बाद सीधे भारत जैसी परंपरागत रूप से मजबूत टीम के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती है.’’ IND vs PAK Toss Record: टॉस जीतने वाली टीम ही होगी मुकाबले की विनर! टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच से पहले इस रिकॉर्ड ने सबको चौंकाया; देखें आंकड़े

गेल ने हालांकि माना कि पड़ोसी देशों के बीच नीरस मुकाबले के बारे में सोचना मूर्खता होगी. उन्होंने कहा, ‘‘भारत जीत का प्रबल  दावेदार होगा लेकिन यह भारत बनाम पाकिस्तान का विश्व कप मुकाबला है. आप कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते है.’’

जमैका के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि भारत को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान को एकजुट होकर खेलना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पाकिस्तान की बात है, उनके पास अब समय गंवाने का मौका नहीं है. उन्हें न्यूयॉर्क शहर में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच के लिए फिर से एकजुट होना होगा. इसका महत्व अब (अमेरिका से हार के बाद) और भी ज्यादा हो गया है.’’ पाकिस्तान की टीम अगर इस मैच को हारती है तो उस पर ग्रुप चरण से ही बाहर होने का खतरा रहेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Prithvi Shaw: मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए पृथ्वी शॉ? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल (Watch Video)

IPL 2025: विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली; संजय बांगर

MS Dhoni Milestone: आज इतिहास रचने उतरेंगे एमएस धोनी! विराट कोहली, रोहित शर्मा के इस खास एलीट लिस्ट में होंगे शामिल; ये खास कारनामा करने वाले बनेंगें चौथें भारतीय

IPL 2025: आरसीबी के हिट प्रदर्शन में 'सुपरहिट' रही है विराट कोहली की परफॉरमेंस

\