सौर ऊर्जा पर भारत के नेतृत्व से भरोसा मिलता है कि जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र (Photo Credits: Twitter)

संयुक्त राष्ट्र, 6 दिसंबर: सौर ऊर्जा पर भारत का नेतृत्व और उद्योगों का सौर ऊर्जा को अपनाना यह भरोसा करने की एक वजह देता है कि दुनिया जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है. संयुक्त राष्ट्र (UN) की उप महासचिव अमीना मोहम्मद (Amina Mohammad) ने यह बात कही.

उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड-19 महामारी से बेहाल हुई अर्थव्यवस्थाओं को अब जब सरकारें पुन: खोल रही हैं तो ऐसे में आवश्यक है कि इसे पटरी पर उस तरीके से लाया जाए जो न केवल टिकाऊ, लचीला और निष्पक्ष हो, बल्कि रोजगारों से समृद्ध भी हो.

यह भी पढ़े:  इमरान खान, प्रिंस चार्ल्स ने फोन पर जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 पर चर्चा की.

अमीना ने पिछले हफ्ते ‘पीपल एंड क्लाइमेट- जस्ट ट्रांजिशन इन प्रैक्टिस’ नाम के वेबिनार में जलवायु परिवर्तन से उबरने के वैश्विक प्रयासों को ‘‘उत्साहजनक खबर’’ बताया.

उन्होंने कहा, ‘‘उत्साहजनक खबर है: जापान (Japan) और कोरिया (Korea) गणराज्य समेत कुल 110 देशों ने 2050 तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने का संकल्प लिया है. चीन (China) ने कहा है कि वह 2060 तक ऐसा करेगा. सौर ऊर्जा को लेकर भारत का नेतृत्व और उद्योगों द्वारा इस ऊर्जा को अपनाया जाना इस बात पर भरोसा करने का एक कारण देता है कि हम जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं.’’