
नयी दिल्ली, एक अप्रैल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपये (लगभग 2.76 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12.04 प्रतिशत अधिक है।
सिंह ने यह भी कहा कि देश वर्ष 2029 तक रक्षा निर्यात में 50,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार है।
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का रक्षा निर्यात 21,083 करोड़ रुपये रहा था।
रक्षा मंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘भारत का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘2023-24 के रक्षा निर्यात के आंकड़ों की तुलना में अभी-अभी समाप्त हुए वित्त वर्ष में 2,539 करोड़ रुपये या 12.04 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई है। 2023-24 में रक्षा निर्यात 21,083 करोड़ रुपये का हुआ था।’’
सिंह ने इस ‘महत्वपूर्ण उपलब्धि’ के लिए सभी अंशधारकों को बधाई भी दी।
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2029 तक रक्षा निर्यात को बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)