दुबई में भारतीय श्रमिक ने इमारत से छलांग लगाकर खुदकुशी की

दुबई, 18 अप्रैल संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 47 वर्षीय भारतीय श्रमिक ने एक भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार शुक्रवार को जबेल अली इलाके में अशोक पुरुषोत्तम ने अपने पैर की नसें काट लीं और एक भवन की तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी।

खबर के अनुसार उसने राशिद अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह केरल के कोल्लम का रहने वाला था।

इस बीच, दुबई पुलिस ने इस खबर का खंडन किया है कि कोरोना वायरस के चलते पुरुषोत्तम ने खुदकुशी की।

पुलिस ने कहा कि पुरुषोत्तम ने निजी वजह से आत्महत्या की ।

जेबेल अली थाने के निदेशक ब्रिगेडियर अदेल अल सुवैदी ने गल्फ न्यूज से कहा, ‘‘उसकी (पुरुषोत्तम) आत्महत्या का कोविड-19 से कोई संबंध नहीं है। उसने निजी वजह से आत्महत्या की ।’’

भारतीय महावाणिज्य दूत विपुल ने पुरुषोत्तम की मौत की पुष्टि की और कहा, ‘‘... अप्राकृतिक परिस्थितियों में मौत होने की वजह से अधिकारी फॉरेंसिक परीक्षण करायेंगे तथा हमें और जानकारी देंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)