Team India Squad for ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिये भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को टीम में मिली जगह, संजू सैमसन बाहर

फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. चयनकर्ताओं ने टीम में सात बल्लेबाजों और चार हरफनमौलाओं को जगह दी है.

India Team (Photo Credit: Twitter)

पालेकल, पांच सितंबर: फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. चयनकर्ताओं ने टीम में सात बल्लेबाजों और चार हरफनमौलाओं को जगह दी है. राहुल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण महीनों से टीम से बाहर हैं. यह भी पढ़ें: Indian Squad for ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की वापसी, इस युवा खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

वह यहां चल रहे एशिया कप के लिये भारतीय टीम में चुने गए थे लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. एशिया कप से पहले लगी चोट के कारण वह टीम से फिलहाल बाहर हैं. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा ,‘‘ फिटनेस से जुड़े कुछ मसले हैं लेकिन तीनों खिलाड़ियों ने वापसी की है. केएल फिट हैं. मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिये सबसे संतुलित टीम है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘केएल फिट है लेकिन एशिया कप से पहले मामूली दिक्कत हुई है. वह इससे उबर चुका है. वह हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हमें खुशी है कि वह टीम में है.’’ एशिया कप टीम में शामिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में जगह नहीं मिल सकी.

विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है. भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी.

भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Day 5 Preview: पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज रचेंगे इतिहास या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे तांडव, यहां जानें पांचवें दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Jasprit Bumrah New Record: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 33 साल पुराना कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

Australia vs India, 4th Test Day 5 Key Players To Watch Out: मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें दिन इन भारतीय बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर, बल्ला चला तो बदल देंगे पूरे मैच का रूख

Australia vs India, 4th Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट खोकर बनाए 228 रन, जसप्रीत बुमराह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें चौथे दिन का हाइलाइट्स

\