Team India Squad for ODI World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है. बता दें की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रारंभिक टीम की घोषणा की समय सीमा भी 5 सितंबर थी और टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से शुरू होगा. यह भी पढ़ें: Indian Players Appreciating Nepal's Players: मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में नेपाल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते दिखे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने 5 सितंबर (मंगलवार) को टीम की घोषणा की है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे. 15 सदस्यीय टीम चुनी गयी है. चोट के बाद वापसी कर रहे है विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की वापसी हुई है. वहीं युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को जगह नहीं मिली. इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का भी चयन नहीं हुआ. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे और उपकप्तान हार्दिक पंड्या हैं.
देखें पोस्ट:
Here's the #TeamIndia squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
बता दें की वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुवात 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी. वहीं 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुक़ाबला खेल जाएगा.
विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.