Shocking Video: कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार
Representational Image | PTI

Shocking Video: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में झगड़े के दौरान 22 वर्षीय भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के साथ रहने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक बयान में बताया कि लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष के छात्र गुरासिस सिंह की रविवार को सरनिया में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई>

पुलिस को 194 क्वीन स्ट्रीट पर चाकू से हमला होने की जानकारी मिली, जहां सिंह और 36 वर्षीय आरोपी क्रॉस्ले हंटर एक कमरे में रहते थे. यह भी पढ़े: France Brutal Attack Video: फ्रांस के बोर्डो में मां और बेटी के साथ हिंसक हमला, घर से बाहर घसीटकर फेंका, देखें खौफनाक वीडियो

देखें वीडियो:

उन्होंने सिंह का शव बरामद किया और हंटर को हिरासत में ले लिया. फिलहाल  पुलिस की हिरासत में हैं.