तोक्यो, 18 जुलाई यूरोप से लंबी उड़ान की थकान से उबरने के बाद भारतीय निशानेबाज आगामी ओलंपिक से पहले यहां अपने शुरूआती अभ्यास सत्र का इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कहा कि 15 खिलाड़ियों सहित निशानेबाजी दल हारुमी तट जिले के खेल गांव में पहुंचने के बाद सहज महसूस कर रहा है।
तीसरी बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अनुभवी राइफल निशानेबाज संजीव राजपूत ने बताया, ‘‘ राइफल टीम ने अभ्यास स्थल जाने के लिए सुबह 6.55 बजे के लिए बस बुक कर ली है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस समय परिसर का निरीक्षण करेंगे।’’
भारतीय निशानेबाज सोमवार को असका शूटिंग रेंज (निशानेबाजी परिसर) में अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय राइफल कोच दीपाली देशपांडे ने कहा, ‘‘ टीम खेल गांव के माहौल में अच्छे से ढल गयी है। माहौल अच्छा है और हम लंबी यात्रा के बाद जरूरी आराम का लुत्फ उठा रहे हैं। हम सोमवार से अभ्यास शुरू करेंगे।’’
निशानेबाजों और सात सहयोगी सदस्यों ने अपने कमरे में पहुंचने के बाद खेल गांव का मुआयना किया, अपने उपहार लिये और सेल्फी पॉइंट्स देखने के साथ देश के अन्य खेलों के खिलाड़ियों से मिले। खिलाड़ियों ने अच्छे से आराम कर लंबी उड़ान की थकान मिटाई। एक कमरे में दो लोगों के रुकने का इंतजाम है।
निशानेबाजों ने यह भी कहा कि भोजन और अन्य सभी चीजों की अच्छी व्यवस्था है और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के अलावा, किसी भी खिलाड़ी के लिए गांव के अंदर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं था।
पिस्टल कोच रौनक पंडित ने कहा, ‘‘ हर चीज का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। भोजन और अन्य सुविधाएं अच्छी हैं। हम प्रोटोकॉल के साथ काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भारत सरकार और आईओए (भारतीय ओलंपिक समिति) किसी भी मदद के लिए तैयार है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)